Posts

Showing posts from November, 2012

दिये से मिटेगा न मन का अंधेरा

Image
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये -- निदा फाज़ली   नवरात्र के आगमन के साथ ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है ... अभी कल ही नौ दिनों के व्रत , उपवास और कन्या पूजन के साथ ही नवरात्र संपन्न हुए हैं और आज विजयदशमी है ... बुराई पर अच्छाई की , झूठ पर सच की ,  अहम पर विवेक की विजय का पर्व ... और कुछ ही दिनों में दीपावली आएगी और पूरी धरा रौशनी में नहा जायेगी ... हर सिम्त सिर्फ रौशनी और जगमगाहट ... नए कपड़े , पटाखे , खुशियाँ और मिठाइयाँ ... बचपन से ही हम सब बड़े चाव के साथ ये सब त्यौहार मनाते आ रहे हैं ... है ना ? सच है आख़िर किसे ये खुशियों से भरे त्यौहार नहीं पसंद होंगे ... इनके नाम मात्र से ही सबके चेहरे पर हँसी खिल जाती है ... पर इन सब खुशियों के बीच चंद बच्चे ऐसे भी हैं जिनके पास ना तो नए कपड़े हैं , ना ही ये पटाखे और मिठाई खरीदने के पैसे ... उनकी ज़िन्दगी में कोई रौशनी नहीं है ... सच पूछिये तो उनकी बेबसी और तमाम सवालों से भरी आखें देख कर कभी कभी ये सब खुशियाँ बड़ी बेमानी , बड़ी बेमतलब सी लगत

तुम्हारी बाते

Image
एक लम्बी रात के बाद एक छोटे दिन का इंतज़ार। मुझे आज भी बेसब्री से  है ...... सुना था तुम्हारी यादे रात को आएंगे .... एक दफा तुमने कहा था .....पर अफ़सोस .....मेरी रात में तुम्हारी यादो का हुजूम नहीं लगता बस तुम्हारी बाते बातो से मुलाकात होती है ......और हम तुम्हारी बहुत बुराई करते है साथ में बेथ कर।।।। तुम से अच्छी मुझे तुम्हारी बाते लगती है ...... तुम शायद खुबसूरत नहीं हो पर तुम्हारी बाते तो सुभान अल्लाह .... शब्द नहीं है .............पता है तुम को ...आज करवाचौथ है  :) :) तुम्हारी एक बात मुझे कल रात को मिली थी ... वाही बात जो तुमने एक बार कही थी जब हम साथ थे ऐसी ही एक  में ....... मेने कहा था " कल करवाचौथ है , कहो व्रत रखोगे मेरे लिए ...मेरी लम्बी उम्र के लिए  :) तुम्हारी बात याद है तुमको ......बोले थे " कल बहार चलेंगे ...पार्टी करेंगे ..बहुत खायेंगे .....तुम्हारी उम्र को भादाने के लिए खाना जादा ज़रूरी है ... :) मेरा व्रत  नहीं ....:) " वो बात की बाते सुनी मेने कल रात फिर ...सोचा तुम तो नहीं हो .....मेरी लम्बी उम्र के लिए ....पर मै  तो हु ना :) खा सकती हु ,पार्टी भी