कोई हमसे पूंछे

यादो के सहारे जीना कोई हमसे पूंछे
भीड़ में तन्हा चलना कोई हमसे पूंछे
कितना मुश्किल है गम छुपकर हँसना
अकेले रहकर रोना कोई हमसे पूंछे....|

हमारी ख़ुशी का राज कोई हमसे पूंछे
हमारे प्यार की गहराई कोई हमसे पूंछे
कितना मुश्किल है उन गहराइयों में डूबना
उन गहराइयों में उन्हें पाना कोई हमसे पूंछे....|

किसी को खोने का डर कोई हमसे पूंछे
देखकर मेरी आँखों में कोई उनका नाम पूंछे
कितना मुश्किल है दूर रहकर जीना
पास है वो कितना ये बात कोई हमसे पूंछे....|

उनकी चाहत का फ़साना कोई हमसे पूंछे
काश उनकी हर एक बात कोई हमसे पूंछे
कितना मुश्किल है जवाब देना
जब कोई उनके प्यार की सीमा पूंछे....|

हर रातो में जागने का राज़ कोई हमसे पूंछे
कोई हमसे रात का एक ख्वाब तो पूंछे
कितना मुश्किल होगा ,किसी को ख्वाब बताना
जब कोई हमसे रात को सोने का वक़्त पूंछे....|

उन्हें एक पल भूलना कोई हमसे पूंछे
हमारे प्यार का एक एक एहसास कोई हमसे पूंछे
कितना मुश्किल होगा ये बात बताना
जब कोई हमसे हमारी मुहोब्बत की शुरुवात पूंछे....|

उनके आने का इंतज़ार कोई हमसे पूंछे
तमन्नाओ में उन्हें याद करना कोई हमसे पूंछे
कितना मुश्किल होगा,किसी को ये कहना
जब कोई हमसे हमारा रिश्ता पूंछे....|

काश कोई हमसे उनका नाम पूंछे
मै आंखे खोल दू जब कोई उनकी तस्वीर पूंछे
कितना मुश्किल होगा किसी को ये बताना
जब कोई मुझसे मेरी खुदा से मांगी दुआ पूंछे.

Comments

Popular posts from this blog

a drop in the ocean ......a will in itself

------ज़माना बदलते हुए ------

विस्मृति का विलास सबके जीवन में नहीं लिखा होता प्रिये