मै तुम्ही से तो हु

 तुम जानते हो क्या , तुम मुझसे  हो ....
या नहीं हो .....
पता नहीं पर तुम ...
हो मेरे और  मै  तुम्हारी
मै मान चुकी हु ..
तुम  न मानो
या मानो
 मुझे फरक नहीं पड़ता ...
पर डरती हु ..
कही तुम
ये न मान जाओ
और चले जाओ
जाओगे ..तो क्या होगा
मेरा प्यार का
कुछ और इम्तेहान होगा
पर न  होना जुदा
मुझसे
नहीं नहीं
खुदसे
 क्युकी  मै
तुम्ही से तो हु

- ओज 

Comments

Popular posts from this blog

a drop in the ocean ......a will in itself

An Open letter to Dr. APJ Abdul Kalam from the Common Man of India

CAT GYAN # 6