तेरी कृपा कर
हे इश्वर !
हे प्रभु !!
मेरे भगवन !!!
तेरी कृपा कर मुझपर ..
के में ....
मिटा सकू ..
"मैं "को
अपने अहम् को !!
रचु ईतीहास
तेरी कृपा से ...
कुछ कर गुजरने का
एक आस ....
और कृपा कर दे
के आत्मा का परमामा से
मिलन हो जाये !
और मुझे खुद में
तू ही नज़र आये
तेरी कृपा कर मुझपर
हे प्रभु !!!
मैं तेरा हाथ पकड़
हो जाऊ पार,भाव सागर से
ले चल मुझे ... जहाँ
मैं पा सकू खुद को
एक अपार शांति के बीच
जहा बस तू दिखे मुझे
बस कृपा कर दे
एक बार
बस यही है विनती
सुन लेना
मेरी ये पुकार
मेरे भगवन !!!
तू ही है
मेरा आधार !!!!
Comments
Post a Comment