वो हमारे है हम उनके नही......
वो हमारे है हम उनके नही
पैर काँटों पे है पर उनको परवाह नहीं
तय कर चुके है जिनके भरोसे जिंदगी का सफ़र
जबकि जानते है हमसफ़र वो हमारे नहीं
जो आज साथ नहीं वो कल क्या होगा
जिसके मासूमियत भरे चेहरे पे एक शिकंज़ नहीं
जानते है इस बार भी दगा देंगे वो
क्यूकी उनके दिल मे कोई और है हम नहीं
जिंदगी और मौत के बीच फासले है बहुत
लेकिन प्यार से मौत का सफ़र दूर नहीं
आज उनकी आँखों में नींद और हमारे आंसू है
वक़्त बदलेगा एक दिन रहम खा के मुझ पे
होंगे उनकी आँख में आंसू जब हम गहरी नींद में सो जायेंगे
दुआ करेंगे हम खुदा से उस रोज
मेरे यार के चेहरे पे हो तब भी ख़ुशी आंसू नहीं
वो हमारे है हम उनके नही
पैर काँटों पे है पर उनको परवाह नहीं
तय कर चुके है जिनके भरोसे जिंदगी का सफ़र
जबकि जानते है हमसफ़र वो हमारे नहीं
जो आज साथ नहीं वो कल क्या होगा
जिसके मासूमियत भरे चेहरे पे एक शिकंज़ नहीं
जानते है इस बार भी दगा देंगे वो
क्यूकी उनके दिल मे कोई और है हम नहीं
जिंदगी और मौत के बीच फासले है बहुत
लेकिन प्यार से मौत का सफ़र दूर नहीं
आज उनकी आँखों में नींद और हमारे आंसू है
वक़्त बदलेगा एक दिन रहम खा के मुझ पे
होंगे उनकी आँख में आंसू जब हम गहरी नींद में सो जायेंगे
दुआ करेंगे हम खुदा से उस रोज
मेरे यार के चेहरे पे हो तब भी ख़ुशी आंसू नहीं
Comments
Post a Comment