तुम्हारी बाते
एक लम्बी रात के बाद एक छोटे दिन का इंतज़ार। मुझे आज भी बेसब्री से है ...... सुना था तुम्हारी यादे रात को आएंगे .... एक दफा तुमने कहा था .....पर अफ़सोस .....मेरी रात में तुम्हारी यादो का हुजूम नहीं लगता बस तुम्हारी बाते बातो से मुलाकात होती है ......और हम तुम्हारी बहुत बुराई करते है साथ में बेथ कर।।।।
तुम से अच्छी मुझे तुम्हारी बाते लगती है ...... तुम शायद खुबसूरत नहीं हो पर तुम्हारी बाते तो सुभान अल्लाह .... शब्द नहीं है .............पता है तुम को ...आज करवाचौथ है :) :)
तुम्हारी एक बात मुझे कल रात को मिली थी ... वाही बात जो तुमने एक बार कही थी जब हम साथ थे ऐसी ही एक में ....... मेने कहा था " कल करवाचौथ है , कहो व्रत रखोगे मेरे लिए ...मेरी लम्बी उम्र के लिए :) तुम्हारी बात याद है तुमको ......बोले थे " कल बहार चलेंगे ...पार्टी करेंगे ..बहुत खायेंगे .....तुम्हारी उम्र को भादाने के लिए खाना जादा ज़रूरी है ... :) मेरा व्रत नहीं ....:) "
वो बात की बाते सुनी मेने कल रात फिर ...सोचा तुम तो नहीं हो .....मेरी लम्बी उम्र के लिए ....पर मै तो हु ना :) खा सकती हु ,पार्टी भी कर सकती हु ... तुम नहीं हो तो मेरी उम्र का ख्याल में खुद रखूंगी :)
तुम्हारी एक बात के लिए " तुमने एक बार कहा था ...तुम मेरी बहुत फिकर करते हो :)" वो बात भी बहुत अच्छी लगी थी ..तभी से सोच लिया था तुम्हारी हर बात का ख्याल रखूंगी >>> बिलकुल वैसे जैसे अपना रखती हु ...............
तुम से अच्छी मुझे तुम्हारी बाते लगती है ...... तुम शायद खुबसूरत नहीं हो पर तुम्हारी बाते तो सुभान अल्लाह .... शब्द नहीं है .............पता है तुम को ...आज करवाचौथ है :) :)
तुम्हारी एक बात मुझे कल रात को मिली थी ... वाही बात जो तुमने एक बार कही थी जब हम साथ थे ऐसी ही एक में ....... मेने कहा था " कल करवाचौथ है , कहो व्रत रखोगे मेरे लिए ...मेरी लम्बी उम्र के लिए :) तुम्हारी बात याद है तुमको ......बोले थे " कल बहार चलेंगे ...पार्टी करेंगे ..बहुत खायेंगे .....तुम्हारी उम्र को भादाने के लिए खाना जादा ज़रूरी है ... :) मेरा व्रत नहीं ....:) "
वो बात की बाते सुनी मेने कल रात फिर ...सोचा तुम तो नहीं हो .....मेरी लम्बी उम्र के लिए ....पर मै तो हु ना :) खा सकती हु ,पार्टी भी कर सकती हु ... तुम नहीं हो तो मेरी उम्र का ख्याल में खुद रखूंगी :)
तुम्हारी एक बात के लिए " तुमने एक बार कहा था ...तुम मेरी बहुत फिकर करते हो :)" वो बात भी बहुत अच्छी लगी थी ..तभी से सोच लिया था तुम्हारी हर बात का ख्याल रखूंगी >>> बिलकुल वैसे जैसे अपना रखती हु ...............
ReplyDeleteਇਸ ਦੇ ਇੱਕ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਜੀਵਨ ਨੂੰ