Posts

Showing posts from April, 2014

(The Night I felt all alone)

Complicated Relationship is the relatiobship that change the entire meaning of being having a happy realtionship.... Love never end...a universal truth...there is never to late if the mattr is fr love... Here is a hourt touching tale ...inbound emotions and the jist of a upcoming novel (The Night I felt all alone) *COMPLICATED Relationship** *The night I felt all alone** Must read the full post  here http://www.sankz.com/2014/04/complicated-relationship-night-i-felt.html?m=1 **"Love, a word which brings smile, in any of the relationship you are, A single word which entangle in the web series of emotions and trust which is just build by the understanding which the two heart possess"*

प्यार की ये चिट्ठी तुम्हारे नाम

Image
बहुत कुछ है जो तुमसे कहने का दिल हो रहा है... क्या ये नहीं मालूम... पर कुछ तो है... कितने ही शब्द लिखे मिटाये सुबह से... कोई भी वो एहसास बयां नहीं कर पा रहा जो मैं कहना चाहती हूँ... गोया सारे अल्फ़ाज़ गूंगे हो गए हैं आज... बेमानी... तुम सुन पा रहे हो क्या वो सब जो मैं कहना चाहती हूँ ? ऐसी ही किसी तारीख़ को ऐसे ही किसी प्यारे दिन की याद में ये लिखा था कभी... तुम्हारे लिए... आज भेज ही देती हूँ प्यार की ये चिट्ठी तुम्हारे नाम... *एक दूजे को देख कर जब मुस्कुरायीं थी आँखें पहली बार लम्हें का इक क़तरा थम गया था ! वो ख़ुशनुमा क़तरा आज भी बसा है ज़हन में वो पहली बार जब थामा था तुम्हारा हाथ मेरी उँगलियों ने बींध लिया था तुम्हारी उँगलियों का लम्स भी वो लम्स अब भी महकता है मेरे हाथों में उस आधे चाँद की मद्धम चाँदनी उम्मीद के कच्चे दिए की लौ सी टिमटिमाती हुई आज भी आबाद है दिल के अँधेरे कोने में कहीं सागर की उन बांवरी लहरों ने बाँध के मेरे पैरों को रोका हुआ है वहीं हमारे पैरों के निशां संजो रखे हैं साहिल की गीली रेत ने अब तलक जी करता है ठ...

Ye ankho ki boli

Image
Kitna asaan ho jata jina Jo tum ankho boli samaj paate Na me kuch keh pati Na tum kuch sun paate Bin kahe sab jaan paate Kanpte labo pe na zor padta Kaano me na chubhte kante Jo tum pad lete meri ankhe Na koi sawal hota na javab ki saugate Dil k raz fir raz na rehte jo tum nazar uthate Or pad paate meri ankhe